कोतवाली रानीपुर
नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर SSP हरिद्वार सख़्त
रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत नशे में कार चलाकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करना पड़ा भारी
पुलिस ने आल्टो कार सहित 03 युवकों को हिरासत में लिया
चालक पर Drink & Drive और अन्य 02 पर पुलिस अधिनियम में कार्रवाई
मेडिकल कराने के बाद तीनों को हवालात की हवा खिलाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 29.08.2025 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सेक्टर-4, बीएचईएल पर एक आल्टो कार (UK 08 AU 1009) को रोका गया। जांच में पाया गया कि कार चालक नशे में वाहन चला रहा था तथा कार में सवार अन्य 02 युवक नशे में हुड़दंग मचा रहे थे।
पुलिस द्वारा तीनों को हिरासत में लेकर चालक का मेडिकल कराया गया व अन्य 02 व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम में चालान कर वाहन को सीज कर दिया गया है।
नाम पता आरोपित
- अमित कश्यप पुत्र बाबूराम कश्यप निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, पीएनबी के पास, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार (कार चालक – Drink & Drive में)
- नवल पुत्र जुगल किशोर निवासी मेडिकल कॉलोनी, सेक्टर-7 बीएचईएल, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार (पुलिस अधिनियम में)
- निखिल पुत्र मुकुल निवासी मेडिकल कॉलोनी, टाइप-II सेक्टर-7 बीएचईएल, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार (पुलिस अधिनियम में)
बरामद/कार्यवाही –
वाहन आल्टो कार सं0 UK 08 AU 1009
पुलिस टीम –
- अ0उ0नि0 अशोक कुमार
- का0 नरेन्द्र राणा
- का0 अमित राणा