नेचर गुरु ने फिर चलाया बल्ला ,बच्चों के साथ मिलकर लगाए 20 पौधे अमरूद के

दिनांक : 30 अगस्त 2025

हमारे नेचर गुरु ने फिर चलाया बल्ला!,

रोटरी हरिद्वार ने Interact Club DPS Daulatpur, के सहयोग से आज पौधारोपण अभियान आयोजित किया।
विद्यालय प्रांगण में बच्चों के साथ मिलकर 20 अमरूद के पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को ग्राफ्टिंग की विधि समझाई गई और तत्पश्चात प्रत्येक छात्र से एक-एक पौधा लगवाकर उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था और उन्होंने पूरे जोश के साथ इस अभियान में भाग लिया।

इस पौधारोपण के साथ ही पीपी रो. बी. एम. गुप्ता का इस वर्ष का आंकड़ा पहुँच गया — 1677 पौधे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *