उदासीन आचार्य जगतगुरु भगवान चंद्राचार्य जी की 531वीं जयंती के शुभ अवसर पर आज चंद्राचार्य चौक पर भगवान चंद्राचार्य जी की भव्य और दिव्या शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़े के श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज बड़ा उदासीन महानिर्वाणिया अखाड़े के श्री महंत योग गुरु बाबा रामदेव महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश जी 1008 महामंडलेश्वर बाल संत स्वामी रामेश्वरम सरस्वती भारत माता मंदिर के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ललित नंद गिरी जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र रावत जी पूर्व विधायक संजय गुप्ता जी विधायक आदेश चौहान जी पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल जी विमल कुमार जी नरेश शर्मा जी रवि देव शास्त्री जी काफी संख्या में साधु संत मौजूद रहे भगवान चंद्राचार्य चौक से लेकर हर की पूरी तक भव्य दिवय स्वागत किया गया
बड़े धूमधाम से मनाई गई उदासीन आचार्य जगतगुरु भगवान चंद्राचार्य जी की 531वीं जयंती
