, कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 28 अगस्त 2025 स्वामी कालीदास परमहंस आश्रम भागीरथी नगर, भूपतवाला, में श्री परम पूज्य प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन श्री सद्गुरुदेव 108 श्री स्वामी कालीदास जी महाराज के निर्वाण महोत्सव के अवसर पर श्री सद्गुरु कबीर कृत “बीजक” महाग्रन्थ का पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के अध्यक्ष महन्त स्वामी राम सेवक दास जी महाराज ने कहा कि सतगुरु से प्राप्त होने वाला ज्ञान मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है ईश्वर में आस्था रखने वाले भक्तों का कभी अहित नहीं होता पल भर का भजन उन्हें भवसागर पार करा देता है सतगुरु की पावन संगत उनके भाग्य का उदय कर देती है इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु देव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति के रूप में हमें कल्याण का मार्ग दिखाने हेतु अवतरित होते हैं सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान का एक विशाल सूर्य है जिनके मार्गदर्शन में हमारे भाग्य का उदय हो जाता है इस अवसर पर डा० स्वामी शिवानन्द महन्त स्वामी रामसेवक दास स्वामी सेवानंद एवं समस्त भक्तगण उपस्थित रहे l
भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया