📜 कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद, (रजि0) के अध्यक्ष स्वामी श्री संजीवन नाथ जी महाराज ने आज अपने घोषणा पत्र में प्रदेश प्रभारी नियुक्ति संबंधी घोषणा करते हुए कहा कि यह बड़े ही हर्ष एवं गर्व का विषय है कि गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद, परंपरागत नियमों एवं अखाड़े की मर्यादाओं के अंतर्गत, विचार-विमर्श के उपरांत यह निर्णय लेती है कि श्री नरेश चौधरी जी को उत्तर पश्चिम भारत (पंजाब एवं हरियाणा) का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया जाता है।यह नियुक्ति अखाड़े की कार्यकारिणी द्वारा एकमत से स्वीकृत की गई है तथा तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
अखाड़ा परिषद की अपेक्षाएं:
- अखाड़े की शिक्षाओं एवं नीतियों का पालन करते हुए क्षेत्र में संगठनात्मक कार्यों को गति देना।
- गुरु गोरखनाथ जी की साधना, सिद्धांतों एवं सेवा भाव को समाज तक पहुँचाना।
- संत-महात्माओं, साधकों एवं श्रद्धालुओं के मध्य समन्वय स्थापित करना।
- पंजाब एवं हरियाणा क्षेत्र में धर्म, समाजोत्थान एवं सेवा कार्यों को विस्तार देना।
अखाड़ा परिषद को पूर्ण विश्वास है कि श्री नरेश चौधरी जी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा, समर्पण एवं धर्मनिष्ठा के साथ करेंगे और गुरु परंपरा के गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।
आशीर्वचन:
परिषद के सभी महंतगण, पदाधिकारी एवं संत-मंडली इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री नरेश चौधरी जी को हृदय से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद अर्पित करते हैं।
बाबा गोरखनाथ जी की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहे।
आदेशानुसार
गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद
(मोहर/हस्ताक्षर)
🚩 जय गुरु गोरखनाथ 🚩