कोतवाली ज्वालापुर
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
आदेश के अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त के मशकन/रिश्तेदारों/अन्य संम्भावित स्थानों पर दविश दी गई जिसके परिणाम स्वरूप मुकदमा अपराध संख्या 360/2025 धारा 8/21/60/29 NDPS ACT में वांछित चल रहे अभियुक्त फरमान उर्फ मानू पुत्र रियासत निवासी ग्राम कासमपुर बुड्डा हेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार को नवोदय नगर थाना सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
फरमान उर्फ मानू पुत्र रियासत निवासी ग्राम कासमपुर बुड्डा हेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक सोनल रावत
2- हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह