अच्छी शिक्षा अच्छा खान पान अच्छी आदतें ही इंसान को सफल बनाता है.. अनिता भारती*

रुड़की/लंढौरा श्रीमति तारावती इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज रुड़की में डी फॉर्म एवं बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडस्क्शन प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें चीफ गेस्ट अनीता भारती सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार एवं मेगा जी ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार ने सभी छात्र छात्रों को फार्मा संबंधित समस्त जानकारी दी। ड्रगस इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया फार्मेसी ऐसा व्यवसाय हैं। जो लाखों लोगों की जिंदगी शेफ करता और जिम्मेदारी वाला सब्जेक्ट हैं।कल बच्चे डीफार्मा,बीफार्मा,की डिग्री प्राप्त करते हैं। उसके बाद कुछ लोग चार, पांच हज़ार रुपए में ऐसे लोगों को डिग्री सौंप देते हैं।जो उसका ग़लत इस्तेमाल कर गलत दवाइयां, बेचना शुरू कर देते हैं। जो कि ग़लत हैं। यदि मेडिकल स्वामी गलत दवाइयां बेचता पकड़ा जाता हैं।तो डिग्री धारक भी बराबर का जिम्मेदार होता हैं। एक अच्छा फार्मेसिस्ट बनकर अच्छी सर्विसिज देने काम कर सकता हैं।अच्छी शिक्षा, अच्छी आदतें, अच्छा खानपान, अच्छी संगत से ही इंसान नशे से दूर रह सकता हैं। छोटी उम्र के बच्चों का माइंड ब्लैंक होता हैं। उसको इतनी समझदारी नहीं होती वह नशे की चपेट में जल्दी आ जाता हैं। इसलिए माता पिता को अपने बच्चों की हर गतिविधियो पर गौर करना चाहिए उन्होंने कहा नशे के खिलाफ उनका अभियान पूरे जिला हरिद्वार में लगातार जारी हैं। और आगे भी नशा खोरी के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रोग्राम में उपस्थित रहे।
डॉ पंकज शर्मा संस्थापक निदेशक , डॉ शामी चड्ढा प्रिंसिपल , डॉ चित्र गुप्ता, सुनीता रानी ,काशिफ हुसैन,दीपक सैनी, अवि सैनी, निशत अंजुम, गौरव शर्मा , चंदन सैनी ,अक्षय कुमार, विजय अरोरा , प्राची गुप्ता, शामिल रहे। फ़ोटो समाचार अनिता भारती के साथ अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *