Kamal Sharma
ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के मीठी बेरी स्थित गांव में आज सुबह 6:30 बजे ग्रामीण अच्छर सिंह पुत्र सज्जन सिंह अपने खेत की तरफ जा रहे थे रास्ते में गुलदार जो के बच्चों के साथ थी उसने हमला कर दिया हमले में अच्छर सिंह घायल हो गए उनके द्वारा हल्ला मचाए जाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए लोगों के द्वारा हल्ला मचाए जाने पर गुलदार भागने से अच्छर सिंह अपनी जान बचा पाए घायल होने पर अ च्छर सिंह को प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार भेज दिया गया है गुलदौर द्वारा घायल किए जाने की खबर मिलने पर ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी द्वारा वन विभाग को सूचना गीत दी गई जिससे तत्काल वन विभाग के दरोगा नवीन कुमार मय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गुलदार की देखभाल की गई जिसमें गुलदार मौके पर नहीं मिला ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने वन विभाग से मौके पर गस्त बढ़ाने संबंध में आवश्यक कार्यवाही घायल व्यक्ति को मुआवजा दिए जाने की मांग की