Kamal Sharma
दिनांक- 21.08.2025
थाना- श्यामपुर ,हरिद्वार
आपरेशन कालनेमी के तहत श्यामपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में 02 बहरूपी बाबाओ को किया गया गिरफ्तार✆
"ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थानाध्यक्ष श्यामपुर के कुशल नेतृत्व में ढोंगी बाबा/बहरूपी के विरूद्व प्रचलित कार्यवाही के दौरान दिनांक 21.08.2025 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चण्डीघाट क्षेत्र से बहरूपी बेश धारी 02 व्यक्ति जो चैकिंग के दौरान पकडे गये चण्डीघाट क्षेत्र पर उपरोक्त दोनो बहरूपी बाबा लोगों को रोककर परेशान कर रहे थे व तंत्र मंत्र/ जादू टोना आदि की कलाये दिखाने का प्रयास कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड-भाड हो रही थी एंव बहरूफी बाबाओ के उक्त कृत से लोगो के भडकने/उग्र होने की संभावना थी। जब हम पुलिस कर्म0गणों ने इन बेहरुपियों को इस प्रकार का कृत्य करने से रोका और वहाँ से जाने को बोला तो उक्त दोनो व्यक्ति वंहा से जाने का विरोध करने लगे जिस पर कोई चारा न देखते हुए अभि0गणों को कारण गिरफ्तारी बताकर हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त/ ढोंगी बाबा
- जुगनू नाथ पुत्र कृष्ण नाथ निवासी पुरी नगर चण्डीघाट हरिद्वार उम्र-40 वर्ष
- श्री विजय नाथ पुत्र मेघनाथ निवासी पुरी नगर चण्डीघाट उम्र-27 वर्ष
पुलिस टीम-
उ0नि0 देवेन्द्र सिह तोमर
का0 1522 अनिल रावत