मुल्तान भवन में आयोजित हुआ हरितालिका तीज का कार्यक्रम, समस्त गोरखाली महिलाओं ने किया प्रतिभाग़

हरिद्वार 21 अगस्त 2025 श्रवणनाथ नगर स्थित श्री मुल्तान भवन में आयोजित हरितालिका तीज के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर दर खाने का आयोजन हुआ जिसमे नेपाली मूल की सेकड़ो महिलाएं बच्चे शामिल हुए अपने सांस्कृतिक नृत्य भेष भूसा मे नजर आय

इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी हरिहरानंद ने कहा कि हरतालिका तीज का पर्व विशेष महत्व वाला माना जाता है जो माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अति उत्तम है। इस विषय पर बोलते हुए महंत दिनेश दास ने कहा कि यह व्रत मुख्य रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाता है। व्रत के विषय में और विस्तार से बताते हुए कहा कि इस पूजा दौरान महिलाएं मां पार्वती को 16 शृंगार की सामग्री अर्पित करती हैं जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

इस शुभ अवसर पर बोलते हुए कमला सुबेदी ने कहा कि, जहां करवाचौथ में चन्द्र देखने के उपरांत व्रत सम्पन्न कर दिया जाता है, वहीं इस व्रत में पूरे दिन निर्जल व्रत किया जाता है और अगले दिन पूजन के पश्चात ही व्रत सम्पन्न जाता है। आगे बताते हुए पदमा पाण्डेय ने कहा कि इस व्रत से जुड़ी विशेष बात यह है कि इस व्रत को करने वाली स्त्रियां पार्वती जी के समान ही सुखपूर्वक पतिरमण करके शिवलोक को जाती हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए व्यजन का सभी लोगो लुफ्त उठाया कार्यक्रम मे स्वामी हरिहरानन्द, स्वामी सुतिक्षण मुनि,महंत दिनेश दास,पदम प्रसाद सुबेदी,नारायण शर्मा, लोकनाथ सुबेदी,कमल खड़का, विजय शर्मा सुबेदी, सुशील पाण्डेय, शमशेर बहादुर बम, गगन भंडारी शारदा सुबेदी, पदमा पाण्डेय, रेखा शर्मा,तनुजा पाण्डेय, मन्दिरा भंडारी, कल्पना बोहरा, लक्ष्मी पौड़ेल, लक्ष्मी घिमेरे, चंपा, भावना आदि उपस्थित रहे l

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *