अवैध खनन के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही

कोतवाली रानीपुर

कमल शर्मा हरिहर समाचार

छापेमारी के दौरान 02 ट्रेक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में किया सीज ”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 20.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सलेमपुर दादूपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचनाऐं प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सलेमपुर दादूपुर से कुल 02 ट्रैक्टर ट्रालियाँ 1- ट्रैक्टर ट्राली के चालक शाहिद पुत्र मुकर्रम नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार, 2- ट्रैक्टर ट्राली बिना नम्बर के चालक सालिब पुत्र साजिद नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार को अवैध खनन ले जाते हुये पकडा गया।

जिसमें अवैध मिट्टी/रेत भरी हुयी थी, मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त टैक्ट्रर ट्रालियो को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया, एवं अवैध खनन के संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है ।

सीज वाहन-
1- ट्रैक्टर ट्राली नं0 UK 08 BF 9037
2- एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नम्बर

पुलिस टीम-

  1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
  2. उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट
  3. का0 नरेन्द्र राणा,
  4. का0 अमित राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *