कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करे पुलिस-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 21 अगस्त। श्री अखंड परशुराम अखाड़े अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के विषय में अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करते गंदी गालियों का इस्तेमाल कर समाज में उन्मांद का माहौल उत्पन्न करने का कार्य किया गया है। जिससे पूरे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि परशुराम अखाड़ा समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने, गरीब कन्याओं का विवाह कराने जैसे सामाजिक कार्य करने के साथ समाज को भगवान परशुराम के मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाने का कार्य भी करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस को भगवान परशुराम के प्रति अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी पर मुकद्मा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई श्री अखंड परशुराम अखाड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के प्रति अभद्र टिप्पणी पर भड़का श्री अखंड परशुराम अखाड़ा,पुलिस से की कार्रवाई की मांग
