खेड़ी ग्राम सभा में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) के सैचुरेशन कैम्प का आयोजन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

दिनांक : 21 अगस्त 2025
स्थान : खेड़ी ग्राम सभा, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार

वित्तीय सेवाएँ विभाग (DFS) के दिशा-निर्देशानुसार आज दिनांक 21 अगस्त को ब्लॉक बहादराबाद के खेड़ी ग्राम सभा में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) के सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जयपाल चौहान, दर्जाधारी राज्य मंत्री उत्तराखंड द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविन्द कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI),
श्रीमती नीता बेहरामफ्रेम, महाप्रबंधक RBI,
श्री धीरेज कुमार अरोड़ा, उप महाप्रबंधक RBI,
श्री रविन्द्र पांडे, सर्कल हेड, पंजाब नेशनल बैंक,LDM हरिद्वार, श्री दिनेश गुप्ता, मुख्य प्रबंधक पीएनबी , श्री अतुल मोहन गुप्ता,
श्री मनोज गौतम तथा ग्राम प्रधान श्री प्रवीण चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कैम्प में DFS के निर्देशानुसार Re-KYC एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

मुख्य अतिथि RBI के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविन्द कुमार ने सभी पात्र खातों में अनिवार्य रूप से Re-KYC पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि Re-KYC क्यों आवश्यक है और कहा कि “जब बैंक स्वयं आपके पास सेवा लेकर आया है तो आपको इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए।”

इसी क्रम में PNB के मंडल प्रमुख श्री रविन्द्र पांडे ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), नामांकन (Nomination), डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, किसान ऋण आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं से जुड़ना और उनका लाभ लेना कितना सुगम है, बैंक आप के द्वार पर आ रहा है, आप सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं।
इस कैंप में जनता मौके पर ही Re KYC करवाए और सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़ सके इसके लिए पीएनबी ने ग्राम में ही अपने बैंक के 5 काउंटर लगवाए।
इस कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर बैंकिंग सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर ही विभिन्न योजनाओं से जुड़ने का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *