कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 18 अगस्त 2025 श्री जगतगुरु उदासीन आश्रम श्रवणनाथ नगर मे गोर्खा महिलाओ द्वारा हरतालिका तीज बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया श्री सुतिक्षण मुनि महाराज द्वारा गोर्खाली समाज की महिलाओ को बुलाकर सम्मान से दर खिलाकर उन्हें उपहार स्वरूप भेट कर आशीर्वाद दिया l इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष श्री सुतिक्षण मुनि महाराज ने बताया कि हरियाली तीज, जिसे हरतालिका तीज भी कहा जाता है, नेपाली समाज में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। हरियाली तीज पर बोलते हुए तनुजा पांडेय ने बताया कि तीज मुख्य रूप से विवाहित और अविवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति या होने वाले पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती कमला सुबेदी ने बताया कि तीज के दौरान, महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, व्रत रखती हैं, और भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं। तीज पर बोलते हुए शारदा सुबेदी ने बताया कि यह त्यौहार मानसून के मौसम के आगमन का भी प्रतीक है और इसे खुशी, उत्साह और पारंपरिक गीतों और नृत्यों के साथ मनाया जाता है। श्रीमाली रेखा शर्मा ने कहा कि इस दिन महिलाएं पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए व्रत रखती हैं, जिसे “निराहार व्रत” कहा जाता है। हरितालिका तीज कुछ महिलाएं फल और दूध का सेवन करके “फलाहार व्रत” भी करती हैं।

इस अवसर पर श्री सुतीक्ष्ण मुनी महाराज आचार्य रवि देव शास्त्री पदम प्रकाश सुबेदी पदम प्रसाद सुबेदी लोक नाथ सुबेदी महंत दिनेश दास शारदा सुबेदी कमला सुबेदी तनुजा पाण्डेय रेखा शर्मा आदि गोरखाली समाज की महिलाओं ने महोत्सव का आनंद लिया l देर रात तीज के गीतों पर महिलाएं बच्चे पुरुष एक साथ नाचते रहे नेपाली व्यजन का आनंद सभी ने लिया