कमलेश मैमोरियल हॉस्पिटल में होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं होंगी निःशुल्क जांचें(Tap कर जाने कब)

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार 17 अगस्त 2025 दिन रविवार कनखल स्थित कमलेश मैमोरियल हॉस्पिटल(A UNIT OF WE CARE DIAGNOSTIC)अग्रवाल टॉवर, हनुमान गढ़ी, कनखल, हरिद्वार में निःशुल्क जांचों एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा l शिविर 10.00 बजे से 2.00 बजे तक लगाया जा रहा है l इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ह्रदय में होने वाली बीमारी एवं उसका निवारण कैसे किया जाए पर केंद्रित है l शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग रावत (हृदय रोग विशेषज्ञ) मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे l इस विषय में बताते हुए डॉक्टर अनुराग रावत ने कहा कि सैचुरेटेड फूड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने के लिए सैचुरेटेड फूड का सेवन करने से हमेशा बचना चाहिए l

इस अवसर पर वी केयर हृदय रोग रोकधाम प्रोग्राम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं समय समय पर होने वाले निःशुल्क जाँचों का फायदा उठाएं।

रजिस्ट्रेशन शुल्क – मात्र 50/- रू.

इस ओ.पी.डी. के लिए परामर्श शुल्क में विशेष छूट।

इस अवसर पर ई.सी.जी., कोलेस्ट्रोल एवं शुगर में से कोई दो जाँच फ्री।

हॉस्पिटल में जल्द ही टी.एम.टी. की सेवाएँ शुरू होने वाली हैं।

(अपना खास ख्याल रखें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें।)

संपर्क सूत्र _9917061990, 9837570905

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *