हरिद्वार आज सप्त ऋषि क्षेत्र स्थित कार्तिकेय आश्रम श्री आनन्द धर्मशाला ट्रस्ट क्षत्रिय कलोता समाज (हरिद्वार) के तत्वाधान मे श्री आनन्दानन्द तीर्थ जी महाराज की तेहरवीं पुण्य तिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परमा अध्यक्ष श्री सुखदेव जी महाराज ने कहा संत पूज्य श्री आनन्दानन्द तीर्थ जी महाराज एक परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाने वाले सच्चे ईश्वर उपासक थे संत महापुरुषों की संगत मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है संत महापुरुष गुरुजन पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के व्यवस्थापक श्री टेसू राज गौड़ जी ने कहा कि दान सत्य कर्म और ईश्वर में विश्वास मनुष्य की इच्छा शक्ति को प्रबल बनाने के साथ-साथ मानव जीवन को सार्थक कर देता है और सत्संग हमें ईश्वर के निकट ले जाता है पुण्य तिथि के अवसर पर विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के संत महंतों एवं भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया l
पूज्य श्री आनन्दानन्द तीर्थ जी महाराज की तेहरवीं पुण्य तिथि पर हुआ विशाल संत समागम का आयोजन
