गनीमत रही कि किसी को भी नहीं लगी गोली, दोनों गुट मौके से हुए फरार
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई
- पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या तमंचा नीचे गिरने से चली गोली
- सीसीटीवी कैमरों के जरिये पुलिस मारपीट कर रहे युवकों की शिनाख्त मे जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऋषिकुल के पास लडकों के दो गुटों में मारपीट के दौरान एक युवक के कमर में लगा तमंचा गिरने से गोली चल गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। बताया जा रहा हैं कि झगड रहे युवक गोली चलने के बाद वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। युवकों के दो गुट आपास में झगडते हुए जरूर देखे गये, जोकि राजीवनगर और कनखल क्षेत्र के बताये जा रहे है। पुलिस युवकों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मामले की जांच में जुटी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को राजीवनगर कॉलोनी और कनखल के रहने वाले युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर ऋषिकुल के पास मारपीट हो रही थी। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान गोली चल गई। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर शहर कोतवाल रितेश शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जटाई। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमें युवकों के दो गुटों में मारपीट होती देखी गयी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर युवकों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए जांच में जुटी है।