नशा माफियो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही,आरोपी को 7.25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा

    
कोतवाली मंगलौर

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

01 आरोपी को  7.25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा

   माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध  हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एसएसपी हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि  के तहत कार्रवाई करने हेतु  निर्देशित किया गया है।

जिस क्रम में प्रभारी  कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना अंतर्गत पुलिस टीम का गठन किया गया  तथा प्रतिदिन सन्दिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्य में लगाया गया तथा अलग-अलग क्षेत्र में नशा माफिया के विरुद्ध टास्क दिया गया।

जिसके फलस्वरुप दिनाक 10-8-25 को  निम्नलिखित 01 आरोपी को अवैध स्मैक  व 7.25 ग्राम स्मैक के साथ पकडा गया।

जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।

नाम पता आरोपी
1- बबलू पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुरडी थाना कोत0 मंगलौर।

आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 202/20211 धारा 304 बी आईपीसी मंगलौर
2-मु0अ0स0 204/2024 धारा  8/21 एनडीपीएस अधि0 कोत0 मंगलौर
3- मु0अ0स0 547/2025  धारा 8/21 एनडीपीसी अधि0 कोत0 मंगलौर
 
बरामद माल
  1–7.25 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम
1-उ0नि0 बलवीर सिह
 2-हे0कानि0 श्यमाबाबू
3-कानि0 857 उत्तम सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *