*कोतवाली रानीपुर हरिद्वार *
दिनांक 10.08.2025
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से वारण्टियो में हडकंप
करीब 16 वर्षो से मा0 न्यायालय से फरार चल रहे एक वारण्टी को गैर जनपद से दबोच लाई रानीपुर पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में कल दिनांक 09.08.025 को पुनः रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त एक वारण्टी *मोनू उर्फ मनोज पुत्र इन्दरजीत निवासी अलावा थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर उ0प्र0 सम्बन्धित *मु0अ 0 सं0- 44/09 धारा 380,411 भादवि* को गैर जनपद बुलंदशहर उ0प्र0 स्थित उसके मस्कन ग्राम अलावा से गिरफ्तार किया गया ।
वारण्टी उक्त वाद में करीब 15 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था । गिरफ्तार वारण्टी को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।”
गिरफ्तार वारण्टी-
1- मोनू उर्फ मनोज पुत्र इन्दरजीत निवासी अलावा थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अर्जुन कुमार, कोतवाली रानीपुर
2- कानि0 721 महेन्द्र तोमर , कोतवाली रानीपुर