फायरिंग की घटना कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रेस नोट थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 09-08-2025

कमल शर्मा ( हरिहर समाचार)

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयोग किया गया अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस हुआ बरामद

थाना खानपुर पर दिनांक 25-07-2025 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम न्यामतपुर में 01 व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर कुछ लोगों के साथ मारपीट की है।जिस संबंध में थाना खानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 169/ 25 धारा125, 115(2),351(2), 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि आकाश उर्फ कान्हा पुत्र पहल सिंह निवासी खेड़ी लक्सर द्वारा लेनदेन के विवाद में ग्राम नियामतपुर में वादी के साथ मारपीट की थी और उसके बाद गांव में हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर निरीक्षक खानपुर द्वारा अभियुक्त की तलाश /गिरफ्तारी हेतु अलग –अलग टीमों का गठन कर मुखबिर मामूर किए।

उपरोक्त क्रम में कुशल सुरागरसी पतारसी व सटीक जानकारी पर दिनांक 08-08-2025 की रात्रि को अभियुक्त आकाश उर्फ कान्हा पुत्र पहल सिंह निवासी खेड़ी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को नियामतपुर से राणा फैक्ट्री की ओर जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार गर्भ विधिक कार्यवाही की गई l

नाम पता अभियुक्त-
1-आकाश उर्फ कान्हा पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
बरामदगी
–1 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस

पुलिस टीम
1.SHO श्री रविन्द्र शाह
2.उ0नि0 समीप पाण्डे (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
3-का0 अरविन्द सिंह रावत
4.का0 बलवीर सिंह
5.का0 रितिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *