दूसरों के प्रति आदर का भाव दया और संस्कार तथा ईश्वर के प्रति श्रद्धा भाव है तो मनुष्य का मन ही तीर्थ के समान हो जाता है:श्री महंत त्रिवेणी दास महाराज

श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण एवं त्रित्रिशंत 33 वां वार्षिक महोत्सव संपन्न

हरिद्वार 8 अगस्त 2025 कनखल स्थित प्रसिद्ध तिलभण्डेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण के समापन के अवसर पर 33 वां वार्षिक महोत्सव संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l

महंत श्री त्रिवेणी दास जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत त्रिवेणी दास महाराज ने कहा मनुष्य का मन किसी मंदिर से कम नहीं होता अगर उसमें दूसरों के प्रति आदर का भाव दया और संस्कार तथा ईश्वर के प्रति श्रद्धा भाव है तो मनुष्य का मन ही तीर्थ के समान हो जाता हैl

इस अवसर पर महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत वीरेंद्र स्वरूप महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत केशवानंद महाराज महंत नागा बाबा गजेंद्र गिरी महाराज सचिन महंत गोविंद दास महाराज कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज महंत शुभम गिरी महाराज पंजाबी बाबा महंत हरिदास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *