कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 7 अगस्त 2025 भूपतवाला स्थित बाबा बंशी वाले आश्रम में आज ध्रुवी का प्रथम जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर संत भंडारे का आयोजन किया गया सभी संतो ने बच्ची को शुभाशीर्वाद प्रदान किए l इस अवसर पर सभी परिवारजनों ने भी ध्रुवी भर भर कर आशीष दिए जिनमें अभिलाषा अग्रवाल अरविंद अग्रवाल नीलम अग्रवाल सुगंधा अग्रवाल गीतिका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l