श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मनाया गया अनन्तश्री विभूषित,स्वामी लक्ष्येश्वराश्रम जी महाराज का ‘आराधना दिवस’

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार 06 अगस्त, 2025 (बुधवार) भूपतवाला स्थित सिद्धपीठ भूमा निकेतन’ में वीतराग तपोनिष्ठ, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी लक्ष्येश्वराश्रम जी महाराज के ‘आराधना दिवस’को गुरु चरणों में निर्वाणतीर्थ में में सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मनाया गया इस अवसर पर मौन श्रद्धांजली, चरण पादुका पूजन, विष्णु सहस्त्रनाम, माण्डुक उपनिषद, कठो उपनिषद्, अवधूत भीता पाठ व आरती एवं शंकर शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने अपने आशीर्वाद एवं प्रवचन में कहा कि गुरु एक तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाने वाले सच्चे ईश्वर उपासक थे संत महापुरुषों की संगत मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है संत महापुरुष गुरुजन पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं तत्पश्चात् समस्त संतो एवं भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया lइस शुभ अवसर पर सभी भक्तों ने अपने आराध्य गुरुदेव की मनशा, वाचा, कर्मणा, पूजन-अर्चन करते हुए गुरु-शिष्य की परम्पराओं को साकार रूप देकर गुरु चरण कमलों में अपनी निष्ठा व श्रद्धा का अटूट सागर उमड़ाकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *