थाना कनखल
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 01वारण्टी को धर दबोचा
मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामील में दिनांक 27.07.2025 को थाना कनखल पुलिस द्वारा 01वारण्टी को धर दबोचा।
नाम पता वारंटी
1.कुलदीप वर्मा पुत्र स्व0 सुखवीर वर्मा निवासी अनमोल ज्वैलर्स गणपत धाम फेस 3 जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या 137/2024 धारा 406,504 भादवि।
पुलिस टीम
01.अ0उ0नि0 ललित मोहन
02.कांनि0 प्रलव चौहान