कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 25 जुलाई 2025 भूपतवाला स्थित श्री निजात्म प्रेम धाम में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी गुरु प्रेमानंद जी महाराज की पावन स्मृति में गुरु स्मृति सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें संत महापुरुषों के श्री मुख से कल्याणकारी पावन वचनों की वर्षा हुई जिसमें सभी भक्तजन गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया परम पूज्य गुरुदेव स्वामी गुरु प्रेमानंद जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान की एक पावन गंगा थे अपने दिये गये ज्ञान के रूप में परम पूज्य गुरुदेव सदैव हमारे स्मृति पटल पर विद्यमान रहेंगे महामंडलेश्वर स्वामी शिव प्रेमानंद जी महाराज ने कहा गुरु ज्ञान का एक विशाल सागर होते हैं गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु के बिना कल्याण नहीं और गुरु के बिना गति नहीं गुरु इस पृथ्वी लोक पर हमारे सच्चे मार्गदर्शक तथा हमारे प्रेरणा स्रोत होते हैं l स्वामी गुरु प्रेमानंद जी महाराज “प्रेममूर्ति” की पुण्यतिथि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जो निम्नानुसार है l

25 जुलाई को निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रातः 7:00 बजे हवन ध्वजा रोहण अखंड पाठ का शुभारंभ 26 जुलाई 2025 को यज्ञ तथा पावन अनुष्ठान 27 जुलाई 2025 को रामचरित्र मानस कीर्तन तथा सत्संग का 7:30 से 9:00 बजे तक आरती पूजा व भजन संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

ईसी क्रम में आज 28 जुलाई 2025 में श्रद्धेय महापुरुषों एवं महामंडलेश्वरों द्वारा श्रद्धांजलि प्रवचन एवं समष्टि भंडारे का आयोजन किया गया जिसने समस्त संत समाज एवं भक्तों ने भोजन पश्चात ग्रहण किया l