कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रशासन और पुलिस ने समन्वय बनाकर इस विराट धार्मिक आयोजन को बिना किसी बड़ी घटना के संपन्न कराया, वह सराहनीय है:राजीव शर्मा
करोड़ों श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा रहा, जिससे सभी शिवभक्तों में संतोष और श्रद्धा बनी रही:आशुतोष शर्मा
देहरादून/हरिद्वार। विश्व की सबसे विशाल और श्रद्धालुओं से परिपूर्ण धार्मिक यात्रा ‘कांवड़ मेला-2025’ के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर हरिद्वार जिले के भाजपा पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई और अभिनंदन पत्र भेंट किया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा और हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि कांवड़ मेला के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और समुचित व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से संचालित रहीं, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और दिशा-निर्देशों को जाता है।
शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रशासन और पुलिस ने समन्वय बनाकर इस विराट धार्मिक आयोजन को बिना किसी बड़ी घटना के संपन्न कराया, वह सराहनीय है। कांवड़ मेला न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक आस्था का भी प्रतीक है। इसके सफल आयोजन से उत्तराखंड की एक सकारात्मक छवि पूरे देश और विश्व में गई है।”
हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा रहा, जिससे सभी शिवभक्तों में संतोष और श्रद्धा बनी रही। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के सुचारु और जनहितैषी कार्यप्रणाली से आमजन का विश्वास मजबूत हुआ है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सुनील सैनी, भाजपा नेता संजीव चौधरी भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।