गुरु का सानिध्य मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है: स्वामी रविदेव शास्त्री जी महाराज

कमल शर्मा (हरिहर सामाचार)

हरिद्वार 24 जुलाई 2025 आज कृष्णा अमावस्या गुरुवार में भारत की सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था श्री साधु गरीबदासी धर्मशाला सेवाश्रम ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वाधान में संस्था के परमाध्यक्ष परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन म.मं. डॉ. स्वामी श्यामसुन्दरदास शास्त्री जी महाराज की षष्ठम् पुण्यतिथि पर संत सम्मेलन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गयाl इस परम पावन पर्व पर हरिद्वार के समस्त संत समाज ने उनके श्री चरणों में श्रद्धा भक्ति एवं समर्पण भाव के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीl इस अवसर पर बोलते हुए भागवत आचार्य स्वामी रवि देव शास्त्री जी महराज ने कहा कि गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे जो दिये गये ज्ञान के सूक्ष्म रूप में आज भी हम लोगों के बीच विद्यमान है l संस्कृत महाविद्यालय, गौशाला, धर्मार्थ चिकित्सालय, कृषि फार्म, आवासीय भवन एवं श्याम सुंदर भवन आदि के संस्थापक भारतीय सनातन धर्म एवं शास्त्र परंपरा के अग्रणी, संस्कृत जगत के पुरोधा, वेद उपनिषद आदि समस्त संस्कृत वांग्मय के व्याख्याता थे l समस्त कार्यक्रम श्री गरीबदासी संप्रदाय के संत शिरोमणि मं.मं. स्वामी परमात्मदेव जी महाराज (अध्यक्षः अखिल भारतीय गरीबदासी महापरिषद्, हरिद्वार) की अध्यक्षता में संम्पन्न हुए इस अवसर पर हरिद्वार के समस्त संत महापुरुष,कोतवाल एवं भक्तगण उपस्थित रहे lसभी ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *