कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
कावड़ मेला निपटने के बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के नेतृत्व में नहर कावड़ पटरी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। शंकराचार्य चौक से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने तक चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारी और कर्मचारि ने हाथों में उपलब्ध मुंह पर मास्क लगाकर नहर पटरी पर फैली गंदर्ग को को उठाकर कूड़ेदानों में डालते हुए झाडू भी लगाई।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि जैसा देखने में लग रहा था, उससे कहीं ज्यादा यहां पर स्वच्छता अभियान चलाने की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्होंने स्थानीय जनता से भी आवाहन किया कि वह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं।