गुरु के श्री मुख से निकलने वाले श्री वचन मनुष्य के जीवन में बसे अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश का उदय करते हैं महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी महाराज हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में भक्त जनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा गुरुजनों के श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान मनुष्य के जीवन में बसे अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय करता है इस संसार में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु मिलाते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भव सागर की नैया के गुरु ही तारणहार गुरुजन अपने तपोबल के माध्यम से उंगली पड़कर पल भर में ईश्वर के पास पहुंचा देते हैं मनुष्य के मन मंदिर में बसे अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय करते हैं इस संसार में गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु गोविंद दोहू खड़े काके लागू पाव बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिये बताय
Related Posts
नाथ संप्रदाय संत जगत में पूर्व से ही आदि से लेकर अनादि तक स्थापित रहा है
- Kamal Sharma
- November 18, 2024
- 0