सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी की अगुआई में कांवड़ मेला-2025 में SDRF द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

,, SDRF के निर्देशानुसार कांवड़ मेला-2025 में SDRF उत्तराखंड द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार, उत्तराखंड19 जुलाई 2025 श्रद्धा, आस्था और संयम के प्रतीक कांवड़ मेले के दौरान जहां लाखों शिवभक्त कठिन यात्रा कर नीलकंठ महादेव के दर्शन को निकलते हैं, वहीं उनकी सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य का दायित्व प्रशासन और सुरक्षाबलों पर होता है। इसी क्रम में आज एक सराहनीय और संवेदनशील पहल करते हुए श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक, SDRF उत्तराखंड के दिशानिर्देशानुसार सहायक सेनानायक, SDRF श्री सुशील रावत एवं निरीक्षक श्री कवीन्द्र सजवाण की देखरेख में जनपद हरिद्वार में SDRF उत्तराखंड द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य न केवल कांवड़ यात्रियों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना था, बल्कि इस कठिन धार्मिक यात्रा में उन्हें सुरक्षा, सहारा और स्नेह भी प्रदान करना था। SDRF की टीम द्वारा शिविर के माध्यम से सैकड़ों कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। यात्रा की थकान और गर्मी से जूझ रहे श्रद्धालुओं को फल व शीतल पेय वितरित कर उनके उत्साह और ऊर्जा को पुनर्जीवित किया गया।

कांवड़ियों ने SDRF द्वारा प्रदत्त इस निःस्वार्थ सेवा की खुले दिल से प्रशंसा की और इसे “भक्ति की राह पर सुरक्षा और मानवीय करुणा का अनुभव” बताया। कई यात्रियों ने भावविभोर होकर SDRF जवानों का आभार जताया और कहा कि “इस यात्रा में SDRF ने न केवल हमारी सुरक्षा की, बल्कि हमारा ख्याल भी रखा।”

SDRF उत्तराखंड न केवल आपदा एवं संकट की घड़ी में कुशलता से कार्य करता है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। यह शिविर SDRF की “कर्तव्य से परे, मानवता की सेवा में” भावना का जीवंत उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *