कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार, 16 जुलाई 2025:
हरेला के पावन पर्व के अवसर पर रोटरी हरद्वार द्वारा 40वीं वाहिनी PAC के परिसर में 510 पौधों का भव्य वृक्षारोपण किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत आंवला, कनेर, कांजी, रुद्राक्ष, नींबू, अर्जुन और एरिस्टोटा जैसी औषधीय एवं पर्यावरणीय दृष्टि से महत्त्वपूर्ण प्रजातियों के पौधे रोपे गए। केवल रोपण ही नहीं, रोटरी हरद्वार के सदस्यों ने इनके संग्रक्षण का भी संकल्प लिया।
कार्यक्रम में रोटरी हरद्वार के 12 सदस्य उपस्थित रहे और PAC के जवानों के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट तृप्ति भट्ट (IPS) उपस्थित रहीं। साथ ही असिस्टेंट कमांडेंट बिपेंद्र सिंह और आदेश कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
रोटरी हरद्वार का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो समाज में हरियाली बढ़ाने और जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगा।
रो डॉ आलोक सारस्वत
अध्यक्ष- रोटरी हरिद्वार
