कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
थाना जीआरपी हरिद्वार
कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर
कप्तान तृप्ति भट्ट के शानदार नेतृत्व में लगातार सफलता हासिल कर रही जीआरपी
कांवड़ के दौरान बढ़िया कमाई के लालच में आया था हरिद्वार, जीआरपी द्वारा धरा गया
नवीं फेल अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में दर्ज हैं लगभग दर्जन भर मुकदमें
स्मैक घातक नशा है जो भी इसकी तस्करी करता पकड़ा जाएगा, जेल भेजा जाएगा, मुझे उम्मीद है हमारी बाकी टीमों को भी जल्दी ही सफलता मिलेगी :: एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट
धर्मनगरी हरिद्वार में इस समय कांवड़ मेला चरम पर गतिमान है। धर्मनगरी की सड़कों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भी कांवड़ियों की अपार भीड़ है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाते हुए नशे जैसे अवैध कार्यों में लिप्त रहकर लालच में रहते हैं। जिनकी चैकिंग एवं रोकथाम किए जाने हेतु पुलिस की विभिन्न टीमें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर दिन-रात गस्त में रहती हैं।
कप्तान तृप्ति भट्ट के तेज़-तर्रार नेतृत्व में कार्य कर रही जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्य किये जा रहे हैं ताजा घटनाक्रम में जीआरपी पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गलत इरादे से दिल्ली से हरिद्वार आकर स्मैक सहित पकड़ कर जेल भेजा है।
तेज भागने में माहिर था शातिर, धरा गया–
कप्तान के आदेश पर जीआरपी पुलिस कांवड़ मेले के दौरान बेहद सतर्क रहते हुए ड्यूटीरत है।
रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर कांवड़ मेले के दृष्टिगत कांवड़ भेषधारी संदिग्ध लोगों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर विपरीत दिशा की ओर तेजी से भागने पर पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ एवं तत्परता दिखाते हुए थोड़ी दूरी पर उसको दबोच लिया जिसने अपना नाम रोशन पुत्र मातादीन निवासी झुग्गी 36/154 डेयरी वाला बाग पश्चिम बिहार दिल्ली उम्र 26वर्ष बताया जिसकी औचक तलाशी पर कब्जे से 4.10 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद होने के आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु०अ०स०-64/25 धारा- 8/21 NDPS एक्ट बनाम रोशन पंजीकृत कर, जीआरपी पुलिस द्वारा नियमानुसार जेल भेजा गया।
बेहद शातिर है अभियुक्त रोशन–
अभियुक्त रोशन बेहद शातिर है जिसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त झुग्गी झोपड़ी दिल्ली का रहने वाला व 9वीं फेल है और नशा करने का आदी है। चोरी-चकारी करने के साथ-साथ स्मैक आदि बेचकर अपने नशे की पूर्ति करता है। अभियुक्त इतना शातिर है कि पुलिस को देखकर चकमा देकर तुरंत भाग जाता है एवं आसानी से पकड़ में नहीं आता।
धर्मनगरी में जहर घोलने आया था अभियुक्त–
पूछताछ में सामने आया कि हरिद्वार में आजकल कांवड़ मेला चल रहा है इस बात की जानकारी अभियुक्त रोशन को बख़ूबी थी जिस कारण वह दिल्ली से हरिद्वार आकर कांवड़ मेले में राह चलते लोगों को महंगी कीमत में स्मैक बेचकर बढ़िया कमाई करने के इरादे से आया था लेकिन तेज़-तर्रार जीआरपी पुलिस द्वारा उसे पकड़कर जेल भेज दिया गया।
कप्तान द्वारा सराहना–
हरिद्वार में नशा बेचने हेतु आए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर कप्तान द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई।
नाम व पता अभियुक्त–
रोशन पुत्र मातादीन निवासी झुग्गी 36/154 डेयरी वाला बाग पश्चिम बिहार दिल्ली उम्र 26 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1.मु.अ.सं.-1291/21 u/s 393/34IPC थाना पश्चिम बिहार दिल्ली
2.मु.अ.सं.755/21 u/s 356/379/34IPC थाना Ranhola दिल्ली
3.मु.अ.सं.768/21 u/s 356/379/34IPC थाना मोतीनगर दिल्ली
4.मु.अ.सं.763/21 u/s 356/379/34IPC थाना मोतीनगर दिल्ली
5.मु.अ.सं.1335/21 u/s 393//34IPC थाना सुल्तानपुरी दिल्ली
6.मु.अ.सं.1335/21 u/s 393//34IPC थाना सुल्तानपुरी दिल्ली
7.मु.अ.सं.1224/21 u/s 356/379/34IPC थाना पश्चिमी बिहार दिल्ली
8.मु.अ.सं.1224/21 u/s 356/379/34IPC थाना पश्चिमी बिहार दिल्ली
9.मु.अ.सं.157/24 u/s 356/379/34IPC थाना जनकपुरी दिल्ली
10.मुअ.सं. 80019988/25 u/s 305,317bns थाना पश्चिमी बिहार दिल्ली
पुलिस टीम थाना जीआरपी हरिद्वार—
1-Ins. ममता गोला
2-SI अनुज सिंह
3-हे0का0 पृथ्वी नेगी
4-का0 खलील जावेद
5-का0जयपाल सैनी