जीआरपी उत्तराखण्ड
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
बीमार व्यक्ति का सहारा बनी जीआरपी
एक व्यक्ति निवासी बरेली, उ0प्र0 जो कि बीमारी की हालत में एम्स अस्पताल से आकर सर्कुलेटिंग एरिया में अपने एक परिजन के साथ लेटे थे। जिनको ट्रेन से बरेली जाना था किन्तु उनके परिजन उनको उठा नहीं पा रहे थे इस पर बीमार व्यक्ति के परिजनों द्वारा मदद हेतु जीआरपी कर्मचारी गणों से आग्रह किया गया।रेलवे-स्टेशन योगनगरी पर ड्यूटीरत कांस्टेबल आशीष धस्माना द्वारा तत्काल व्हीलचेयर लाकर उनको बैठाकर सकुशल ट्रेन तक पहुंचाने में सहायता की।
जीआरपी पुलिस के इस कार्य की बीमार व्यक्ति के परिजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया।