हरिद्वार जनता से अपील पुलिस प्रशासन का करे सहयोग ।अपराध मुक्त हरिद्वार के लिए लगातार अभियान जारी रखने की मांग एवं मुख्य रूप से हरकी पोड़ी के आस पास तेजी से चलाया जाए अभियान। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि दो दिन पूर्व हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से असमाजिक तत्वों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाने की मांग की गई थी जिसे सभी मुख्य समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से उठाया था जिसका संज्ञान लेते हुए एस एस पी महोदय ने तत्काल शहर में जगह जगह सत्यापन अभियान की शुरुवात की है जिसके लिए एस एस पी और समस्त पुलिस का आभार जताते हुए सेठी ने अभियान को लगातार तेजी से चलाए जाने की मांग की है एवं उन्होंने एस एस पी से हरकी पोड़ी के आस पास अभियान में तेजी के साथ भिखारियों के रूप में रह रहे असमाजिक तत्वों बाहरी व्यक्तियो पर कार्यवाही की मांग की जो भविष्य के लिए खतरा बन सकते है। हरिद्वार अपराध मुक्त बनाने में जनता से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील सुनील सेठी ने की । आभार जताने और मांग करने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, प्रीत कमल सारस्वत, एस एन तिवारी, पंकज माटा, नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, जितेंद्र चोरसिया, दीपक शर्मा, आशीष अग्रवाल, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे रहे।