रसूलपुर मीठी बेरी के गांव दंडियान वाला जाने वाला एकमात्र मुख्य रास्ता हुआ खस्ताहाल,आमजन को उठानी पड़ रही भारी परेशानी

कमल शर्मा

ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के अनुसूचित जनजाति की कुल आबादी के गांव दंडियान वाला जाने वाले एकमात्र मुख्य रास्ते की हालत बद से से बत्तर बनी होने पर लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है स्कूल के बच्चे को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है सड़के पहले से ही क्षतिग्रस्त थी वहीं पर जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन पड़ने पर और ज्यादा भयंकर गड्ढे हो गए इन ग में पानी जमा होने से सड़क नाली में बदल गई है गुस्साए ग्रामीण मदनपाल सिंह संदीप सिंह सलीम शकील धर्मपाल सिंह आदि ने ने सरकार के विरुद्ध समस्या आने से आक्रोश प्रदर्शित किया वही ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी का कहना है की सड़क बड़ी होने पर विधायक महोदय जिलाधिकारी महोदय लोक निर्माण विभाग को निरंतर प्रस्ताव दिए जा रहे हैं निरंतर सड़क बनाई जाने का अनुरोध किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीणों की गुस्से का शिकार हमें होना पड़ रहा है हम लोगों को जवाब देते नहीं बन पा रहा है और यदि प्रशासन द्वारा इस विषय पर चेतना नहीं लाई गई तो मजबूरन ग्रामीणों के धरने पर बैठने पर हम लोगों को भी साथ देना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *