व्यापारी आयोग की माँग को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की हुई बैठक

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ज्वालापुर की एक बैठक ज्वालापुर कार्यालय पर शहर अध्यक्ष हरविन्दर सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल के संचालन मे व्यापारी आयोग की माँग के साथ आहूत की गई
बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कावड़ बजट को दोगुना करने और कावड़ मार्ग पर दुकानदार की पहचान उजागर करने के फैसले का स्वागत किया
कोर कमेटी की सहमति से नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमे शहर महामंत्री अर्पण ग्रोवर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार शहर उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल शहर सचिव ऋतिक कुमार अमित बजाज व अजय अनेजा मीडिया प्रभारी देवम मैहता व कार्यकारिणी सदस्य केवल बजाज को बनाया गया
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की प्रदेश के व्यापारियों की व्यापारी आयोग की माँग को ले कर राष्ट्रीय व्यापार मंडल निरंतर प्रयास कर रहा है व्यापारी आयोग व्यापारी और सरकार के बीच सेतु के काम करेगे और अनेक मुद्दों पर कहा टकराव की स्तिथि आ जाती है वहाँ बैठ कर बात हो जाया करेगी उन्होंने कहा जल्दी आयोग की माँग को ले कर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेट की जाएगी
बैठक को सम्बोधित करते शहर अध्यक्ष पार्षद हरविंदर सिंह व महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल ने कहा राष्ट्रीय व्यापार मण्डल अपनी व्यापारी आयोग के लिए हर स्तर पर जाएगा पर व्यापारियो के हक व्यापारी आयोग की ले कर रहेगा सितंबर महीने मे व्यापारी महाकुंभ का आयोजन के पूरे प्रदेश के व्यापारी इस मांग को उठायेंगे जिसमे सरकार को भी आमंत्रित किया जाएगा
बैठक में समापन सम्बोधन करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश व जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा की अब व्यापारी आयोग व्यापारी की जरूरत बन गया है और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सब को साथ ले कर चलते है वो हमारी आवाज को जरूर सुनेंगे
बैठक मे मुख्यरूप से शहर उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा सचिव ताहिर सलमानी अर्पित राजपूत अनुराग त्यागी व राजीव गिरधर आदि अनेक व्यापारी नेता उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *