कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कमलदास कुटिया, भूपतवाला, हरिद्वार में गद्गदनिशीन महंत ओमप्रकाश शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य मे श्री बहकुण्ड शिवमहापुराण कथा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जा रहा है। इस आध्यात्मिक आयोजन का विशेष आकर्षण कथा वाचक परम पूज्य श्री सुनील कैलाशी जी महाराज होंगे, जो अपनी मधुर वाणी से भक्तों को शिव तत्व से जोड़ेंगे और शिवमहापुराण की गूढ़ बातों को सरल शब्दों में प्रस्तुत करेंगे।यह दिव्य आयोजन 3 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन संध्या 4 बजे से शिव इच्छा तक चलेगा।
कथा के समापन अवसर पर, 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन व्यापक व्यास पूजा एवं भंडारे का आयोजन सुबह 7 बजे से किया जाएगा।
इस अवसर पर आप सभी श्रद्धालुजनों से विनम्र अनुरोध है कि समय पर पधारकर शिव कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें और गुरु पूर्णिमा के महापर्व को अध्यात्मिक ऊर्जा के साथ मनाएं।
संपर्क सूत्र:
श्री सुनील कैलाशी जी महाराज – मो. 7307757734
विशेष सहयोग:
समस्त सेवकगण / ट्रस्टी
यह कार्यक्रम “कैलाशी धाम गुरुकुल” के YouTube चैनल पर लाइव भी प्रसारित किया जाएगा, जिससे दूर-दराज़ के श्रद्धालु भी इसका लाभ उठा सकें।