हरिद्वार 23 जून 2023 को सतगुरु स्वामी ब्रह्म दास साहिब जी की दसवीं वरसी बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर अनेको धार्मिक अनुष्ठान जय बाबा धाम सिंधी धर्मशाला में आयोजित किये गए इस अवसर पर बोलते हुए श्री जुगत निवास आश्रम के श्री महंत गंगा दास उदासीन जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत ताउम्र समाज कल्याण के उद्देश्य से भक्तजनों को सत्य की राह दिखाने में लगे रहते हैं
धर्म कर्म सत्संग भजन के माध्यम से भक्तों को कल्याण की ओर ले जाने वाले परम त्याग मूर्ति संत थे परम पूज्य स्वामी ब्रह्मदास उदासी जी महाराज तथा उन्हें के बताएं मार्ग पर चलने वाले परम प्रतापी ज्ञान मूर्ति संत स्वामी त्रिलोक दास उदासी जी महाराज ऐसे ज्ञान मूर्ति संतों का मिलन बड़े ही सौभाग्य से होता है इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें धर्मशाला की व्यवस्थापिका सम्मानित वंदना बलेचा भंडारे का आयोजन करता साध्वी माता सुशीला देवी उदासीन महाराज महंत कमलेशानंद महाराज सीताराम दास रामदास महाराज वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण महाराज श्री श्याम गिरी महाराज श्री श्रवण दास महाराज महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे