कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
मां कामाख्या का सिद्ध यज्ञ होने से कांगड़ी गाजीवाला क्षेत्र एक शक्तिपुंज के रूप में उभर कर सामने आयेगा अध्यक्ष आचार्य ललितानन्द महाराज हरिद्वार 27 जून 2025 कांगड़ी गाजीवाला आर्य नगर स्थित शाक्त अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत स्वामी आचार्य ललितानन्द महाराज द्वारा मां कामाख्या सिद्ध यज्ञ किया यज्ञ पूर्णावर्ती के अवसर पर बोलते हुए शाक्त अखाड़े के अध्यक्ष आचार्य ललितानन्द महाराज ने कहा मां कामाख्या की आराधना भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं मां कामाख्या माता पार्वती का स्वरूप है और माता पार्वती भगवान शिव की अर्धांगिनी है जहां शक्ति है वहां शिव है इस गाजीवाला आर्य नगर की पावन धरती पर मां कामाख्या का 15 दिन से चल रहा अनुष्ठान यज्ञ आज पूर्णावर्ती है माता की आराधना से यह क्षेत्र पावन हो गया है इस क्षेत्र की उन्नति एक शक्तिपुंज के रूप में माता कामाख्या की कृपा से होने जा रही है 51 शक्ति पीठ द्वादश शिवलिंग स्थापित पावन स्थल गाजीवाला आर्य नगर शक्तिपीठ के नाम से विश्व भर में स्थापित होगा इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के महंत महाशक्तिपुंज के अध्यक्ष महंत विश्वापुरी महाराज ने कहा यह मानव तन जितना घूमता है उतना ही स्वस्थ रहता है और मन जितना स्थिर रहता है उतना ही शांत रहता है ईश्वर बोलने की भाषा नहीं समझते ईश्वर सिर्फ आपकी अंतरात्मा की आवाज सुनते अगर ईश्वर को पाना है तो मन में आस्था का जगाना आवश्यक है अगर आपके मन में दया भाव दूसरों के प्रति सम्मान का भाव और भगवान और सतगुरु के प्रति आस्था का भाव है तो ईश्वर तो आपके हृदय में बैठे हुए हैं सिर्फ अपने अंतर मन से पुकारने की आवश्यकता होती है और ईश्वर किसी न किसी रूप में आपकी मदद के लियें पहुंच जाते हैं कलयुग में सूक्ष्म आराधना को ही पर्याप्त बताया गया है आपको अन्य युगों की तरह ईश्वर को प्राप्त करने के लिये कठोर तपस्या की आवश्यकता नहीं सिर्फ मन को निर्मल कर लो निर्मल मन को किसी भक्ति की आवश्यकता नहीं भक्ति खुद उसके हृदय में वास करती है मां कामाख्या स्वरूप से इस संपूर्ण ब्रह्मांड के जीवो की उत्पत्ति हुई है और एक दिन उन्हीं के अंश भगवान शिव में समाहित हो जाना है इस अवसर पर स्वामी अमितानन्द महाराज महामंडलेश्वर अन्तानन्द महाराज महामंत्री शाक्त अखाड़ा परिषद उपाध्यक्ष स्वामी गंगानन्द महाराज महंत सत्यव्रतानन्द महाराज महंत विश्वापुरी महाराज महंत वीरेंद्र स्वरूप महाराज स्वामी ऋतुराज गिरी महंत मिथिलेश पुरी महंत कमलेश्वरानंद महाराज कथा व्यास परम पूज्य स्वामी कृष्णा संजय जी महाराज कथा वाचक परम पूज्य स्वामी अकामानन्द जी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज पं राजवीर जी सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे यज्ञ पूर्णावर्ती के अवसर पर एक विशाल संत भक्त भंडारे का आयोजन किया गया सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया l