कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार: विवेकानंद क्लब एवं लिटिल फीट संस्था के तत्वाधान में आचमन काव्य शृंखला तृतीय का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” रविवार, 15 जून 2025 को सायं 5 बजे शंकराचार्य चौंक, अमरापुर घाट हरिद्वार में किया जाएगा, सहयोगी प्रेम प्रकाश आश्रम, भूपतवाला, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका राष्ट्रीय कवियित्री व कॉन्शियस लिटिल फीट संस्था की सचिव, विवेकानंद क्लब, हरिद्वार की प्रतिनिधि, डॉ. रजनी चौहान द्वारा किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश जमदग्नि जी (राज्यमंत्री पर्यावरण सलाहकार, पर्यावरण संरक्षण परिषद् उत्तराखंड), श्री जगदीश लाल पहवा जी (वरिष्ठ समाजसेवी) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी (अध्यक्ष, प्रेस क्लब हरिद्वार) द्वारा किया जाएगा, जबकि विशेष अतिथियों में श्रीमती किरण जैसल जी (महापौर हरिद्वार), श्री शैलेश जी (मोहन जी पुरी वाले), श्री विशाल गर्ग जी (वरिष्ठ समाजसेवी) शामिल रहेँगे।
कवि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण देशभर से आये कवियों की प्रस्तुतियाँ रहेँगी, जो श्रोताओं का मनोरंजन सहित राष्ट्रीय एकता, जीवन मूल्यों और साहित्य की गरिमा पर प्रेरक संदेश प्रदान करेंगे। कार्यक्रम अधिक जानकारी व समर्थन देने वालों, विशेष रूप से प्रेम प्रकाश आश्रम, हरिप्रकाश चट्ट, शंकराचार्य चौंक, नीरज कांप्लेक्स हरिद्वार ने किया है।
