आयुस के स्थापना दिवस पर पर्यावरण और स्वास्थ्य को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार – 13 जून 2025 को आदर्श युवा समिति, हरिद्वार ने अपने 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री गुरुद्वारा प्रांगण, दीनारपुर में एक प्रेरणादायी एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संवर्धन को समर्पित रहा, जिसमें स्थानीय नागरिकों की भारी भागीदारी देखने को मिली। संस्था ने पौधा वितरण और नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के तहत पर्यावरण के प्रति जनचेतना फैलाने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 300 पौधों का श्री अमृत साहिब के अकाल तख्त के जत्थेदार प्रमुख श्री कुलदीप सिह के कर कमलों द्वरा निःशुल्क वितरण किया गया। इन पौधों में अमरूद, गुलमोहर, आंवला, जामुन, कनेर, अशोक और कटहल सहित विभिन्न प्रजातियाँ शामिल थीं, जो न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भी युक्त हैं।
इसके साथ ही संस्था के द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से एक नेत्र रोग जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी आँखों की मुफ्त जाँच करवाई और परामर्श प्राप्त किया। नेत्र परीक्षण के उपरांत 10 ग्रामीणों का चयन नेत्र ऑपरेशन (जैसे मोतियाबिंद) हेतु किया गया, जिन्हें हंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा स्थापना दिवस जैसे अवसर पर समाज के लिए कुछ सार्थक कर पाना हमारे लिए गौरव का विषय है। वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं करता, बल्कि यह हमारे भविष्य की नींव है। नेत्र जांच शिविर के माध्यम से हम स्वास्थ्य सेवा को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने का संकल्प दोहरा रहे हैं।
संस्था के सचिव श्री दलमीर सिंह ने कहा आज के समय में जब पर्यावरणीय असंतुलन और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ बढ़ रही हैं, ऐसे में हमारी समिति का यह प्रयास जनजागरूकता और समाधान दोनों का माध्यम है। पौधे न केवल प्रकृति के प्रहरी हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और जीवन की सुरक्षा भी हैं।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा गुरुद्वारा प्रांगण में इस प्रकार के सेवा-कार्य हमारे लिए सम्मान की बात है। आदर्श युवा समिति द्वारा आयोजित यह आयोजन समाज को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक सकारात्मक संदेश देता है। हम ऐसे प्रयासों को सदैव प्रोत्साहन देंगे।
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं नितिन बडोनी, विपिन सिह, शिखा चैहान, अंग्रेज सिंह, पवन सैनी, रंजन कुमार, राहुल, रेखारानी, सौरभ, सुनीता, ज्योति, उजमा, विनोद, अनमोल सिंह, सोनिया, और मानस भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *