योग मनुष्य की नव चेतना का संवाहक बोले श्री राम मुलख दरबार के परमाध्यक्ष प्रधान योगाचार्य श्री लाल जी महाराज हरिद्वार 21 जून 2024 योग दिवस के अवसर पर भक्तजनों तथा योग प्रशिक्षित को संबोधित करते हुए योग की प्राचीन विद्या के प्रचंड विद्वान श्री लाल जी महाराज ने कहा योग मिटा देता है इंसान के तन से रोग मिटlता है योग और शरीर को स्वस्थ रखने की महाविद्या है हल्का-फुल्का कुछ पल का योग मनुष्य को जीवन भर निरोगी रख सकता है शुगर बीपी थायराइड सहित शरीर में पनपने वाली सभी बीमारियों तथा रोगों को जड़ से समाप्त कर शरीर से बाहर कर देता है योग स्वस्थ जीवन की स्वस्थ कला है मिलावटी खान पlन तथा अशुद्ध खान-पlन के दौर में सिर्फ योग ही मनुष्य को निरोगी रख सकता है योग मनुष्य जीवन की नव चेतना का संवाहक है
योग मनुष्य जीवन की नव चेतना का संवाहक है-प्रधान योगाचार्य श्री लाल जी महाराज
