देव तुल्य श्री श्री मां आनंदमयी का 130 वा जन्म जयंती समारोह विशाल संत समागम के रूप में हुआ संपन्न

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार 16 मई स्थित विश्व प्रसिद्ध मां आनंदमयी आश्रम में देव तुल्य परम वंदनीय श्री श्री मां आनंदमयी का 130 वाअवतरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर आश्रम में कथा यज्ञ अनुष्ठान के साथ-साथ एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं जिन्हें श्री श्री मां आनन्दमयी जैसे देव तुल्य गुरु का सानिध्य प्राप्त हुआ मां आनन्दमी अपने दिये गये ज्ञान के रूप में हम सभी के बीच सूक्ष्म रूप में सारस्वत विद्यमान है l

इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के सचिव स्वामी शिवानन्द महाराज ने कहा श्री श्री मां आनंदमयी इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में हम लोगों का मार्गदर्शन करने हेतु हमारे ज्ञान का संवर्धन करने हेतु हमें ईश्वर की अनुभूति कराने हेतु इस पृथ्वी लोक पर अवतरित हुई थी हम ऐसे परम विद्वान ईश्वर मूर्ति संत मां आनंदमयी को कोटि कोटि वंदन करते हैं कि उन्होंने जो धर्म एवं ज्ञान की अखण्ड ज्योति जलायी है वह ज्ञान के रूप में सदैव संपूर्ण सृष्टि में जगमगाती रहे उनके द्वारा स्थापित संस्थान सदैव धर्म कर्म के माध्यम से लोगों को सत्य का मार्ग दिखाते रहेl

इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम तथा मां आनंदमयी के बताये मार्ग का अनुसरण करने वाले डॉ शर्मा ने कहा गुरु तो बहुत मिलते हैं जो हमारे मन मस्तिष्क में ज्ञान का उदय कर हमें हमारे पृथ्वी पर आने का महत्व समझा दें ऐसे सतगुरु श्री श्री मां आनंदमयी जैसे पावन सतगुरु ईश्वर की प्रतिमूर्ति पावन संतों का वर्ण और उनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाने का सौभाग्य हमारे जन्मो जन्म के पुण्यों के उदय होने से प्राप्त होता है इस अवसर पर बोलते हुए व्यवस्थापक श्री पुष्पराज ने कहा धन्य है l

हमारे सतगुरु श्री श्री आनंदमयी जी महाराज जिन्होंने संपूर्ण सृष्टि को आत्मज्ञान का बोध कराया ऐसे पावन सतगुरु भगवान की पावन जयंती के अवसर पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं एवम सतगुरु देव के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं सतगुरु देव श्री श्री आनंदमयी गुरु भगवान दिये गये ज्ञान के रूप में सदैव हमारे मन मस्तिष्क और विचारों में हमारे स्मृति पटल पर बने रहेंगे इस अवसर पर अनेको अखाड़े आश्रमों से आये संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *