कमल शर्मा ( हरिहर समाचार)
आज दिनांक- 15-05-2025 को नगर निगम हरिद्वार द्वारा श्री नन्दन कुमार, आई० ए० एस०, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में रानीपुर मोड से शंकर आश्रम तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम हरिद्वार द्वारा अतिक्रमण किये जाने वालो के विरुद्ध चालानी, जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए कुल 05 व्यक्तियों के चालान कर रूपये 3२००/- धनराशि व वसूली गयी। जिन लोगों द्वारा पक्के स्लेप बनाये गये थे वह धवस्त किये गये साथ ही पुनः अतिक्रमण न किये जाने हेतु भी चेतावनी दी गयी उक्त अभियान के दौरान श्री ऋषभ उनियान, सहायक नगर आयुक्त, श्री संजय शर्मा, मुथ्य सफाई निरीक्षक, श्री धीरेन्ड सेमवाल सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक श्री सुदर्शन, श्री कुलदीप श्री अनुराग, श्री लवकेश सहित कर्मचारी मौजूद थे। नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा।