कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
*भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान पश्चिमी जिला हरिद्वार में आवासीय इंद्रलोक कालोनी समिति के सहयोग से पहला हड्डी रोग निवारण शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ,
इंद्रलोक कॉलोनी के साधक मीनू ,नीलम अंशु ,जोगिंदर जी, वीरेंद्र जी व स्थानीय साधकों की सक्रिय सहभागिता रही ,
पश्चिमी जिले हरिद्वार की टीम मौर्य जी, मिश्रा जी शर्मा जी धर्म सिंह जी माहेश्वरी जी व प्रभा जी संध्या अनीता वर्मा सतीश जी ओपी शर्मा मंजू जी अनिल शर्मा व प्रवेश अशोक जी ग प्रीति गुप्ता ,कमला नेगी, उनियाल जी अर्चना शशिबाला भारत जी व पूरी टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ,
शिविर मैं सरस्वती वंदना के पश्चात भारतीय योग संस्थान के निपुण शिक्षकों द्वारा आसन, प्राणायाम और ध्यान की क्रियाओं द्वारा आए हुए सभी योगीजनों को उत्तम जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक किया ओर जीवन जीने की कला सिखाई गई
मंजू जी व नीलम जी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति हुई,
हड्डी रोग निवारण शिवर पर विशेष वार्ताएं हुई ,
हरिद्वार जिले से आए प्रांतीय व जिला प्रधानों ने पूरी टीम के साथ मिलकर आए हुए साधकों का मार्गदर्शन किया,
श्री सुखदेव सिडाना , जयप्रकाश सिंघल,हरीश तनेजा सुभाष तनेजा , सुधा जैन विजयपाल ,सुशीला घिल्डियाल व सभी जिलों से आए अधिकारियों ने कार्यक्रम मैं सहयोग दिया,
इंद्रलोक कालोनी मैं यह दूसरा संस्थान का नया केंद्र का उद्घाटन भी हुआ अब साधक निःशुल्क योग कक्षा पूरे वर्ष ले सकते हैं , पश्चिमी जिले का यह 13 वा केंद्र खुला है,
सुरेश भट्ट जी एवं मीनू सैनी ने आए हुए सभी साधकों और भारतीय योग संस्थान की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापन दिया
150 से अधिक साधकों ने शिविर का लाभ उठाया
बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि समूचे भारत वर्ष और विश्व के लगभग बारह देशों में भारतीय योग संस्थान के लगभग 4500 निःशुल्क केंद्र दैनिक रूप से चल रहे हैं ।
हरिद्वार के प्रबुद्ध नागरिकों को जानकर खुशी होगी कि यह दैनिक निशुल्क योग साधना केन्द्र साल के 365 दिन ओर आगे भी निरंतर जारी रहेगा इस योग नगरी हरिद्वार में आगे ओर नए केंद्रों को खोलने का प्रयास किया जाएगा आप नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास प्राणायाम और ध्यान के लिए आए और निशुल्क योग साधना का भरपूर लाभ उठाएं और जीवन को खुशहाल बनाकर जीवन व्यतीत करें*🙏
धन्यवाद
सुरेश भट्ट
भारतीय योग संस्थान
हरिद्वार