निरन्तर समाज सेवा कर रहा संगठन द आलवेज केयर संगठन
समाज की सेवा मै अग्रणी रहने वाली संगठन की अध्यक्ष सुश्री मंजू बालियान , उपाध्यक्ष इन्दर राज दुग्गल, सचिव वजीर शर्मा, सह सचिव मधु, कोषाध्यक्ष कुशल श्रीवास्तव एवं मीडिया प्रभारी सौरव सक्सेना एक जुट होकर हमेशा कार्य को अच्छा परिणाम देते हैँ।बहुत से परिवारों के विवादों को निबटाकर ना जाने कितने परिवारों को बेघर होने से बचाया है। जब बात बुजुर्गो की सेवा की आती है तो यह संगठन ओर अधिक सक्रिय हो जाता है। इसके अतिरिक्त समाज को नशे से मुक्त कराने हेतु हर संभव प्रयास रत है। समाज के अधिकांश लोग इस संगठन की मदद से अपने परिवारों के विवाद सुलझा रहे हैँ पूर्ण इम्मानदारी, कर्मठता एवं मेहनत को लेकर समाज इस संगठन के कार्यो की सराहना करते हुए कहता है। जिनका कोई नही उनका यह संगठन है , हाल ही मै हरिद्वार जेल मै कैदियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर हवन एवं यज्ञ कराकर सभी को अची राह पर चलने की शिक्षा प्रदान की गयी , जिसमे जेल अधीक्षक मनोज आर्या का पूरा सहयोग प्रदान कर सभी कैदियों के जीवन के शंका समाधान भी किये गये। कुछ कैदियों द्वारा जीवन मै कभी नशा ना करने की शपथ ली गयी ओर अच्छे मार्ग पर चलने हेतु प्रण किया । ऐसे समाज सेवियों को ह्रदय से नमन ।
जिनका कोई नही उनका द आलवेज केयर संगठन है:सुश्री मंजू बालियान
