कमल शर्मा
हरिद्वार 9 मई 2025 भूपतवाला स्थित जेडी पुरम में श्री गुरु कृपा धाम का दसवां वार्षिक स्थापना दिवस अधिवेशन स्थापना दिवस कार्यक्रम देशभर से आये भक्त जनों के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर ज्ञान की वर्षा करते हुए सुश्री देवी सुदीक्षा सरस्वती महाराज ने कहा जो भक्त गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं और गुरु वचनों को ग्रहण करते हैं गुरु की कृपा उनके भाग्य का उदय कर देती है हमारे सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में हमारे मार्गदर्शन हेतु हमें सतगुरु के रूप में प्राप्त होते हैं सतगुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर पावन गंगा की धार है जिनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने से हमारे भाग्य का उदय हो जाता है एवं हमारे जन्मों जन्म के पुण्यों का उदय हो जाता है हमारे ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं हमें भगवान श्री हरि के चरणों तक पहुंचाने की युक्ति और गुरु वचनों से कल्याण का मार्ग दोनों ही प्राप्त हो जाते हैं जब आप इस लोक से परलोक भवसागर जाते हैं तो गुरु ही अपने ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करा कर आपको भवसागर पार कराते हैं गुरु की संगत भक्तों के भाग्य का उदय कर देती है और हमारे धर्म ग्रंथो का अध्ययन एवं श्रवण करना हमारे जन्मो जन्म के पुण्य का उदय होना है।