हरिद्वार भूपतवाला स्थित परमार्थ आश्रम में संत पथिक निर्वाण महोत्सव के अवसर पर 11 जून 2024 को एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी पथिक जी महाराज ने कहा हमारे धर्म ग्रंथ और सत्य कर्म हमें सत्य का बोध कराते हुए कल्याण की ओर ले जाते हैं इस पृथ्वी लोक पर सत्संग हरि भजन और धर्म ग्रंथो के अध्ययन से प्राप्त होने वाला यश मनुष्य के लिए प्रेरणादाई तथा कल्याणकारी होता है इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों संत महापुरुषों ने भोजन ग्रहण किया इस अवसर पर कोतवाल रामेश्वर महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल रमेशानंद देहरादून बाबा प्रेमदास महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे
पृथ्वी लोक पर सत्संग हरि भजन और धर्म ग्रंथो के अध्ययन से प्राप्त होने वाला यश मनुष्य के लिए प्रेरणादाई तथा कल्याणकारी होता है
