सतगुरु का पावन सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है धर्म कर्म उनका लोक परलोक दोनों सुधार देता है:थानापति महंत धीरेंद्र गिरी महाराज

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार 25 अप्रैल बैरागी कैंप स्थित श्री देवपुरी हरिपुरा आश्रम प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एक विशाल संत समागम तथा विशाल भंडारे के रूप में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्री प्रेम गिरि जी महाराज की गरिमा मय उपस्थित कार्यक्रम को आलोकित कर रही थी इस अवसर पर आयोजित 21 कुंण्डली महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का भी समापन हुआ तथा इस अवसर पर एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए थानापति महंत धीरेंद्र गिरी महाराज ने कहा सतगुरु का पावन सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है धर्म कर्म उनका लोक एवम परलोक दोनों सुधार देता है l

सभापति श्री प्रेम गिरि जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर दो प्रकार के तीर्थ हैं एक तीर्थ पर तो आपको स्वयं चलकर जाना पड़ता है किंतु दूसरा तीर्थ संत महापुरुषों के रूप में आपको एक चलते फिरते तीर्थ के दर्शन कभी भी कहीं भी हो सकते हैं महंत दीपक पुरी महाराज ने कहा इस कलयुग में धर्म कर्म और सत्संग ही भक्तों के कल्याण का मार्ग है धर्म कर्म आपका लोक एवं परलोक सुधार देता है सत्संग आपको सत्य के मार्ग से ईश्वर के श्री चरणों में पहुंचाताहै l

महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री जगदीश पुरी जी महाराज ने कहा मनुष्य की मुक्ति का मार्ग श्रीमद् भागवत कथा है जिसके सुनने मात्र से मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत वीरेंद्र गिरी महाराज ने कहा सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर की प्रति मूर्ति के रूप में अवतरित होते हैं जिनका मार्गदर्शन तथा उनके मुख से निकलने वाला ज्ञान हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देता है गुरु ही युक्ति है और गुरु का ज्ञान ही मुक्ति है इस अवसर पर महंत मुरारी दास महाराज महंत कमलेशानंद सरस्वती महंत वीरेंद्र गिरी महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत आराधना गिरी महाराज महामंडलेश्वर प्रेमानंद गिरी महंत नरोत्तम पुरी श्री महंत केदारपुरी महाराज महंत मयंक ज्ञान आनंद शास्त्री महाराज महंत ज्ञानानंद महाराज महामंडलेश्वर शिवानंद पुरी महाराज महंत रवि भारती महाराज महंत दीपक पुरी महाराज थानापति तूफान गिरी महाराज महंत वीरेंद्रानन्द गिरि सहित भारी संख्या में संतों एवं भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *