हरिद्वार भूपतवाला स्थित रानी गली में हरि बोल कुटी में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन परम पूज्य गुरुदेव संस्थापक महंत स्वामी जनक दास जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा इस संसार में गुरु साक्षात दया के सागर होते हैं और गुरु की कृपा भव तारिणी है इस अवसर पर बोलते हुए संचालक व्यवस्थापक स्वामी चेतन दास महाराज ने कहा सतगुरु का सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय करता है l

इस अवसर पर बोलते हुए व्यवस्थापक पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा जो भक्त गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं उन भक्तों का सदैव मंगल होता है धर्म कर्म पूजा पाठ मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर महंत मोहनदास महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज महंत मस्त गिरी महाराज महंत जयराम दास महाराज महंत हितेश दास महाराज महंत रितेश दास महाराज, महाराज रामायनी धाम ऋषिकेश कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल स्वामी श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे